syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

सवारियो को बैठाकर लूटने व हत्या करने वाला गिरोह मुठभेड के दौरान गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लूट,हत्या की घटनाओ व अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक,अपराध को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें14 नवंबर को श्री अपार अग्रवाल पुत्र दिलीप अग्रवाल निवासी कस्वा व थाना राया द्वारा अपने पिता दिलीप अग्रवाल की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा गला घोटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना जमुनापार पर मु0अ0स0 358/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया।16 नवंबर को वादी चन्द्रपाल निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा द्वारा थाना वृन्दावन पर अपने पुत्र विक्रम जो 11 नवम्बर को घर से गाजियाबाद गया था।वादी के पुत्र का शव बंगाली घाट थाना कोतवाली क्षेत्र में बरामद होने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 706/20 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया।18 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक जमुनापार, प्र0नि0 वृन्दावन, प्रभारी निरीक्षक राया,स्वाट व एसओजी प्रभारी द्वारा कल्याणपुरी तिराहे से माँवली गाँव की तरफ पुलिस मुठभेड के दौरान तीन अभियुक्तो सचिन पुत्र प्रेमप्राल वघेल निवासी सिद्दार्थ नगर व धर्मेन्द्र सिह उर्फ धर्मू पुत्र सूरजपाल सिह निवासी सिद्दार्थ नगर थाना जमुनापार सहित शिवम पुत्र कन्हैया निवासी काली मन्दिर के पास थाना सदर बाजार मथुरा को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त सचिन व धर्मेन्द्र उपरोक्त घायल हुये जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्गणो द्वारा बताया गया कि हम लोगों को सवारी के रुप मे बैठाकर ले जाते है। तथा उनसे लूटपाट कर हत्या कर शव को फेक देते है।हमारे द्वारा 09 नवंबर को अपने साथी राहुल पुत्र सुरेन्द्र निवासी भीम नगर थाना सदर बाजार मथुरा के साथ मिलकर एक व्यक्ति को सवारी के रुप में राया कट के पास से प्रेम मन्दिर वृन्दावन के लिए बैठाया था उसको पानीगाँव के आगे ले जाकर यमुना पुल पार कर हाथो से गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव को पुल से यमुना नदी में फेक दिया था।हत्या करने के बाद उसकी जेब से 200 रुपये व नीले रंग का थैला लूट लिया गया था।
14 नवंबर को एक व्यक्ति को कस्बा राया तिराहे से मथुरा के लिए बैठाकर लाये, थोडा आगे चलकर जब हमने लूट के उद्देश्य से उसकी जेब मे हाथ डाला तो उसने विरोध किया तो हम लोगो ने गौसना गाँव के पास चुनरी से गला घोटकर उस व्यक्ति की हत्या कर लाश को सडक किनारे झाडियो में फेक दी थी तथा उसकी जेब से 17000 रुपये,एक मोबाइल मोटो ई-07,एक मिठाई का डिब्बा व एक मिट्टी की झौपडी (खिलौना ) लूट लिया गया था।
22 फरवरी को थाना गोवर्धन पर वादी प्रताप सिह निवासी सैक्टर-10 फरीदाबाद हरियाणा द्वारा अपने पिता विजय प्रताप सिह के 15.परवरी को गुम होने के सम्बन्ध थाना गोवर्धन पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी। 16 फरवरी को मृतक का शव थाना क्षेत्र रिफाइनरी में मिलने पर थाना गोवर्धन पर मु0अ0स0 59/2020 धारा 302/201 बनाम अज्ञात में तरमीम किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त घटना का कारित करना भी स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मु0अ0सं0 358/20 धारा 302/394/201/411 भादवि थाना जमुनापार से सम्बन्धित लूटा गया एक मोबाइल फोन ओपो, 5200/- रुपये नगद, एक मिठाई आधा किलो खाली डिब्बा ,एक दाहिने पैर की रिलैक्सो कम्पनी की चप्पल जिसे अभियुक्त सचिन मृतक दिलीप कुमार के शव के पास छोड़ गया था बाये पैर की चप्पल शव के हाथ से पहले मिली थी,तथा घटना में प्रयुक्त टैम्पो नं0 नं0 UP 85 CT 0105 बरामद हुआ है।2 मु0अ0सं0 706/20 धारा
302/394/201/411 भादवि थाना वृन्दावन से सम्बन्धित मृतक विक्रम उपरोक्त से लूटा गया एक पिट्ठू बैग रंग नीला,200/- रुपये नगद मृतक का बैग में रखा एक नीला लोअर बरामद हुआ है।3 मु0अ0सं0 360/20 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड) थाना जमुनापार से सम्बन्धित 02 अदद तमंचा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस व 05 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 जमुनापार एम0पी0 चतुर्वेदी मय पुलिस टीम,प्र0नि0 राया सूरज प्रकाश शर्मा मय पुलिस टीम,प्र0नि0 वृन्दावन अनुज कुमार मलिक मय पुलिस टीम,प्र0नि0 स्वाट टीम एस.आर गौतम मय पुलिस टीम
प्र0नि0 सर्विलांस जसवीर सिह मय आरक्षी प्रशान्त कुमार सर्विलांस टीम,उ0नि0 धीरज कुमार गौतम प्रभारी एसओजी मय टीम सहित शामिल रहे।