स्वास्थ्य महकमे की सरपरस्ती में मौज कर रहे नर्सिंग होम संचालक

जेपी रावत
सीतापुर संदेश महल
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर अंतर्गत विकास खंड पिसावा में फर्जी नर्सिंग होमों का संचालन विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है।इस अवैध कारोबार को न कोई रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला। लिहाजा लापरवाही की वजह से ऐसे नर्सिंग होम में आये दिन जच्चा बच्चा की मौत होती रहती है।सूत्रों की मानें तो आशा कार्यकर्ता की सांठगांठ व कमीशन के बलबूते इन अवैध नर्सिंग होमों का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।बताया जाता है कि पिसावा क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक संचालित नर्सिंग होमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को भी है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े ही दौड़ाए जाते हैं। कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक कार्रवाई किसी संचालक पर नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं संचालित क्लीनिक और नर्सिंग होम नियमों और शर्तों की पूर्ति नहीं करते हैं। फिर भी स्वास्थ्य महकमा की सरपरस्ती में मौज कर रहे हैं।अब देखना यह है कि अस्पताल संचालकों के विरुद्ध स्वास्थ्य महकमा आखिर अब कौन सी कार्यवाही करता है।