हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण उपरांत मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची तैयार कर चिन्हित स्थलों यथा उप जिलाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं डी.ई.ओ. की बेवसाइट पर प्रकाशित करा दी गयी है। उन्होने जन-सामान्य एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील कि है कि मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची https://mainpuri.nic.in>/polling_station_draft-publication-11-09-2024/ 11.09.2024ध् के माध्यम से अवलोकन कर सकते हैं, यदि मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में कोई आपत्ति, सुझाव है तो 03 दिवस के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।