महोली सीतापुर संदेश महल
जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली महोली के ग्राम बड़ागांव निवासी वीरपाल कश्यप ने पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के पश्चिम तालाब को मेरे भाई अनूप कुमार पट्टा पर वैज्ञानिक विधि से मत्स्य पालन करते हैं। जहां पर 06 सितंबर की शाम भाई अनूप कुमार तालाब पर था तभी मंगल खान सूरज बादल खां मिलकर भाई को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे मना करने पर तीनो लोगों ने लात घूसों व लाठी डन्डों से मारा पीटा जिससे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विपक्षियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।