राजस्व कर्मियों द्वारा भूमि पैमाइश के नाम पर वसूली जा रही मोटी रकम

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के धनघटा तहसील में आजकल भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। क्षेत्रीय कास्तकारो के भूमि पैमाइश के नाम पर राजस्व कर्मियों द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही है। इस मामले को लेकर क्षेत्र के काश्तकारों में भारी आक्रोश है। अभी कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र के एक हल्का लेखपाल इम्तियाज हुसैन को कास्तकार से भूमि पैमाइश के नाम पर ₹10,000 लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था ।इसके बाद भी तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है ।अभी तहसील क्षेत्र में भूमि पैमाइश के नाम पर मोटी रकम लेने वाले और हल्का लेखपाल व कानूनगो हैं जिनके मिली भगत से रिश्वतखोरी चरम सीमा पर चल रही है ।क्षेत्र के कास्तकारो का कहना है कि इस मामले में तहसील के जिम्मेदारो से राजस्व कर्मियों को खुलेआम संरक्षण प्राप्त है। किसानों का कहना है कि राजस्व कर्मियों के कारनामों के खिलाफ शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है ।इस संबंध में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि कास्तकारो द्वारा दिये गये शिकायती पत्र मेरे संज्ञान में नहीं है। मामला संज्ञान में आने पर राजस्व कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।