करहल में संविधान बचाओ जन जागरण साइकिल यात्रा का हुआ समापन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी करहल में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित संविधान बचाओ जन जागरण साइकिल यात्रा का समापन करहल में हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।डिंपल यादव ने कहा, “हमारा संविधान हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हम इसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”डिंपल यादव ने कहा, “भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। हम इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और संविधान की रक्षा करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। संविधान बचाओ जन जागरण साइकिल यात्रा का समापन एक बड़े जनसमूह के सामने हुआ।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई में हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि वे संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य संविधान की रक्षा और गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई में जनजागरूकता फैलाना था। इस मौके पर आलोक शाक्य जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, मुकुल यादव एमएलसी, अरविंद प्रताप यादव पूर्व एमएलसी, जितेंद्र दोहरे सांसद इटावा, अब्दुल नईम चेयरमैन, डीपी यादव जिला अध्यक्ष युवजनसभा जीवन यादव (नेता जी) ,अनिल यादव पूर्व विधायक,डॉ रामकुमार यादव, इंजीनियर सुभाष यादव, बृजेश कठेरिया विधायक किशनी, जसकरण कठेरिया, नीरज यादव ब्लॉक प्रमुख, हरीश यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा, प्रदीप पाल प्रधान, शैलेंद्र यादव प्रधान ,सोनू यादव प्रधान,फूल सिंह यादव, आदि प्रधान, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!