झरेेखापुर (सीतापुर)।झरेेखापुर 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र झरेखापुर के अंतर्गत आये दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहती हैं सूत्रों की माने तो लाखों की आबादी विद्युत आपूर्ति से परेशान है। झरेखापुर उपकेंद्र से आने वाले तीनो फीडर झरेेखापुर,रिखौना बाजार, ढोलई खुर्द मे शुक्रवार को सुबह चार बजे लाइट जाने के बाद खबर लिखे जाने तक नही आयी है। जिससे करीब लाखों की आबादी विद्युत आपूर्ति से प्रभावित रही।एसडीओ हरगांव विनीत वर्मा ने बताया मौसम की खराबी के कारण तकनीकी खराबी हुयी है जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जायेगी।