syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

ब्रज धाम में गो माता की पूजा के साथ मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

गोपाष्टमी को ही गौ चारण लीला करने निकले थे कृष्ण बलराम

भगवान श्री कृष्ण की प्रिय गाय का पूजन कर गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संपूर्ण तलहटी में भक्तो ने आश्रमो , गौशालाओ में गायो की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। गोपाष्टमी के चलते गौ गोपाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी गिरिराज तलहटी मै हुआ। जतीपुरा परिक्रमा मार्ग स्थित गौरांगी गौशाला में श्री गौरांग चैरीटेविल ट्रस्ट के अध्यक्ष गौरांगी दास के सानिध्य में गायो की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा दाल गुड खिलाया गया। इसके बाद पांच गायो व श्री कृष्ण बलराम के साथ गौ- गिरिराज परिक्रमा लगाई गयी। वही श्री राम जानकी मंदिर बल्लो बाबा अखाडे मे निर्मोही अखाडे के राष्ट्रीय प्रवक्ता संत सीताराम दास ने अन्य संतो के साथ गौ पूजन किया।
निर्मोही अखाडे के राष्ट्रीय प्रवक्ता संत सीताराम दास ने बताया कि द्वापर मै आज के दिन ही श्री कृष्ण बलराम जी गौवंश को लेकर गौचारण लीला करने निकले थे। इसलिए गायो के साथ गिरिराज पूजा होती है। वहीं हनुमान बाग पर संत सियारामदास महाराज के सानिध्य मै गौपूजन भक्तो ने किया। जतीपुरा रोड स्थित वल्लभ गौशाला मै गुजरात की श्रद्धालू मंजुला शाह सहित सैकडो भक्तो ने गौ गिरिराज पूजा की। श्याम ढाक गौशाला पर भक्ति सेवा चैरीटेविल ट्रस्ट के श्रेयस गुजराती शिशिर गुजराती गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष ठा. नेत्रराज सिंह कान्हा कौशिक आदि ने गौ पूजा अर्चना कर गोपाष्टमी महोत्सव मनाया। वहीं राधाकुण्ड परिक्रमा मार्ग स्थित जहाजघर मै भक्तो ने गौ गिरिराज अन्नकूट छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया। कलाधारी गौशाला सूरश्याम गौशाला पर सहित परिक्रमा मार्ग में विचरण करती मिली गायो की भी पूजा भक्तो द्वारा की गयी तो गिरिराज जी की सप्त कोसीय परिक्रमा भी लगाई गयी।