रिपोर्ट
शुशील कुमार
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार
एक महीने से लापता हुए पुत्र की बरामदगी को लेकर घिरोर के नगला बाग का एक परिवार अधिकारियों और थाने के चक्कर लगा रहा है। कोई कार्रवाई न होती देख परिवार ने कहा है कि अगर 10 दिन में पुत्र नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेंगे।
उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव नगला बाग निवासी अवधेश कुमार 17 अक्तूबर को बाइक लेकर ससुराल गांव सिंहपुर एलाऊ जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन न तो वह ससुराल ही पहुंचे और न घर वापस लौटे। काफी तलाश के बाद भी जब कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच अवधेश का पता बताने के लिए उसके पिता अमृतलाल से कुछ लोगों द्वारा 15 लाख की फिरौती की मांग की गई।
पुलिस ने फिरौती मांगने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन अभी तक अवधेश का कोई पता नहीं लग सका है। एएसपी मधुवन कुमार से मिले अवधेश के परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि मामले में पुलिस दो लोगों को जेल भेज चुकी है, लेकिन तीसरे व्यक्ति को पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा। उन्हें बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशंका है। अमृत लाल, अवधेश की पत्नी सरिता, मां शकुंतला देवी, भाई अभय और प्रदीप ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।