हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवा विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सहारा में मनकामेश्वर मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा के प्रथम दिन की कथा में बोलते हुए आचार्य प्रदीप सुंदर जी महाराज ने कहा कि राम कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है राम कथा के प्रत्येक पात्र से हमें कोई ना कोई शिक्षा अवश्य ही मिलती है भगवान श्री राम ने आदर्श पुत्र आदर्श पति आदर्श भाई के रूप में अपने आपको स्थापित किया इसलिए भगवान श्री राम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से भी जानते हैं उन्होंने हर एक रिश्ते को मर्यादित होकर निभाया श्रीराम कथा हमें यह सिखाती है कि हमें अपने जीवन में किस तरह से रहना चाहिए आगे उन्होंने कहा श्री राम कथा हमें यह शिक्षा देती है कि पति पत्नी पिता पुत्र भाई भाई को आपस में मर्यादित रहना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि बिना सत्संग के बुद्धि का विकास नहीं होता है और भगवान की जब विशेष कृपा होती है तब भगवान नाम चर्चा सुनने को मिलती है और सत्संग की प्राप्ति होती है इस मौके पर यजमान डॉक्टर नरेश सिंह चौहान, निर्मला चौहान, सुमित कुमार चौहान एडवोकेट, श्लोक ठाकुर, शिव वर्धन सिंह चौहान, अनुज, रामू, अक्षय कुमार, उमेश सक्सेना, संजू चौहान, ऋषभ चौहान, विवेक चौहान, मिंटू चौहान आदि लोग उपस्थित थे।