हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जनता दर्शन के दौरान जब घिरोर नि. अब्दुल अलीम, जमील अहमद, जावेद हुसैन आदि ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि घिरोर स्थित गाटा संख्या-1327 का कुछ भाग में पशु चिकित्सालय बना है, आवेदकों की भूमि पर पशु चिकित्सालय वाले कब्जा चाहते हैं। बाउंड्री वॉल बनाते समय हम लोगों ने निर्माण रुकवा कर वाद न्यायालय सिविल जज में दायर किया, वाद का निर्णय हमारे पक्ष में हुआ लेकिन बार-बार प्रार्थना पत्र के बाद भी हमे कब्जा नहीं मिल पा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने पशु चिकित्सालय द्वारा अतिक्रमित भूमि खाली कराये जाने की मांग की, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंच शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक से प्रकरण की जानकारी करने पर पाया कि उक्त गाटा संख्या में लगभग 55 वर्ष पूर्व पशु चिकित्सालय का निर्माण हुआ है. उक्त गाटा संख्या पशु चिकित्सालय की बाउण्ड्रीवॉल के अंदर है, प्रथम दृष्ट्तया भूमि पशु चिकित्सालय की ही प्रतीत होती है। जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। श्री सिंह ने प्राईमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल विघरई के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों से कहा कि छात्रों के साथ मेहनत कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करें, छात्रों को संस्कारवान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें, जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से अनुपस्थित रहें, उनके अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को प्रतिदन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें, बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तापरक मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाये, भोजन में प्रयुक्त होने वाले तेल, मसालों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, निर्धारित दिवस पर फल, दूध उपलब्ध कराया जाये, विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाये। उन्होने निरीक्षण के दौरान कक्ष के फर्स की टाइल्स टूटी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य कराते समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है, जिस कारण टाइल्स टूट गयी हैं, उन्होने तत्काल क्षतिग्रस्त टाइल्स को बदलवाने के निर्देश दिये। जानकारी करने पर पाया कि विद्यालय में 104 छात्र पंजीकृत है, जिन्हें मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन, फल, दूध समय से उपलब्ध कराया जा रहा है, आज छात्रों को मध्यान्ह भोजन में तहरी उपलब्ध करायी गयी। निरीक्षण के दौरान कक्षा-01 में पंजीकृत 19 छात्रों के सापेक्ष 11, कक्षा-02 में पंजीकृत 12 छात्रों के सापेक्ष 07, कक्षा-03 में पंजीकृत 32 छात्रों के सापेक्ष 11, कक्षा-04 में पंजीकृत 18 के सापेक्ष 06 तथा कक्षा-05 में 23 के सापेक्ष 04 छात्र उपस्थित मिले, उपस्थित किसी भी छात्र की अटेंडेंस पंजिका में दर्ज नहीं की गयी थी, छात्र उपस्थित पंजिका में कक्षा-03 के छात्रों की उपस्थिति 13 फरवरी तक एवं कक्षा-01, 02, 04, 05 के छात्रों की उपस्थिति 15 फरवरी तक की अंकित पायी गयी, विगत् 01 सप्ताह से किसी भी छात्र की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा भदौरिया विद्यालय से अनुपस्थित पायी गयीं, स्टॉफ ने बताया कि प्रधानाध्यापिका बैंक गयी हैं, विद्यालय में सहा. अध्यापिका साधना, गरिमा पाण्डेय एवं शिक्षामित्र राजपूत उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्रों से पहाडे, कविता सुनी, कक्षा-05 की छात्रा ने “कू-कू कर गीत सुनाती, मेरे घर कभी न आती” नामक कविता सुनाई। जिलाधिकारी ने अपरान्ह 01.20 बजे विद्यालय प्रागंण में ही स्थित आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सहायिका गुड्डी देवी उपस्थित पायी गयीं जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा केन्द्र पर उपस्थित नहीं थी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अनुपस्थित होने के फलस्वरूप आंगनबाड़ी केन्द्र का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं हो सका। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप, अनिल कुमार सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।