जर्जर दुकान का छज्जा गिरने से ग्रामीण की हुई मौत

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र कुरावली के गांव क्षेत्र में एक जर्जर दुकान का छज्जा गिर जाने से वहा खड़ा ग्राहक डब गया। जिसे ग्रामीणों की सहायता से कुरावली सी एच सी पहुंचाया गया।परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर तुरंत उपजिलाधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचा, और स्थिति नियंत्रण कर शब को पोस्मार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा। मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र ग्राम फतेहजगपुर में हेम सिंह पुत्र गेंदालाल की परचून की दुकान है। जहा 21 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को मोहित पुत्र नबाब सिंह उम्र 25 वर्ष अपने भाई की शादी के कार्ड बाट कर लोटा था और दुकान से कुछ खरीदने रुका। दुकान की स्थिति बेहद खराब होने के कारण उसका छज्जा भरभरा कर मोहित के ऊपर गिर गया। क्षेत्र में चीख पुकार मच गई, ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और मोहित को मलवे से निकाल लिया गया। ग्रामीणों की सहायता से गम्भीर घायल को कुरावली सी एच सी लाया गया, जिसे वहा मौजूद डाक्टर ने जांच करते हुए मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तुरंत उपजिलाधिकारी और उपनिरीक्षक अभिषेक त्यागी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रण कर पंचनामा भरते हुए शब पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।