पानी टंकी जीना निर्माण में पीला ईंट लगाने से प्रधान ने किया ऐतराज

पिसावा सीतापुर संदेश महल
सीतापुर पिसावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजनगर में जल निगम की टन्की के जीना निर्माण कार्य में प्रयोग करनें के लिए पीला इंटा को ठेकेदार द्वारा मगाया गया।जिसे देख प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा विरोध किये जाने पर जिम्मेदारों ने ठीक क्वालिटी की इंटा मंगाई। लेकिन इस बाउंड्री में जगह जगह पड़ी दरारें इससे साफ जाहिर हैं कि घटिया सामग्री से निमार्ण कार्य कराया गया है। ग्रामीण जल जीवन मिशन में सरकार द्वारा शुद्ध गुणवत्ता सामग्री का प्रयोग करने के वादों पर पानी फिरता दिखाई देता है।
क्योंकि बाजनगर टन्की में घटिया निर्माण को लेकर एक वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था। ग्रामीणों के विरोध करने पर जिम्मेदारों ने बाउंड्री वॉल को ढहा कर दोबारा निमार्ण कार्य कराया था।