बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम भैंसुरिया मुजाहिदपुर के रहने वाले 8 वर्षीय नूरआलम का शव शारदा सहायक डबल नहर से बरामद हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार नूरआलम इस्लाम का का पुत्र चार दिन पूर्व अपनी मां के साथ खेत में आलू बीनने गया था। वहीं से वह अचानक लापता हो गया। परिवार ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं चल सका था।सोमवार की सुबह भैंसुरिया की झाल में उसका शव उतराता हुआ मिला। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे की मौत कैसे हुई। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।