दुकानों पर रेड बोर्ड न लगाकर कांवरियों से वसूला जा रहा मनमाना पैसा

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
श्री लोधेश्वर महादेवा में चल रहे फाल्गुनी मेला में कांवरियों की आमद बढ रही है। इधर 2 दिनों से मेले में बहुत कम भीड़ नजर आ रही थी। लेकिन सोमवार का दिन होने के कारण यहां पर पूजन अर्चन के लिए कांवरियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी अच्छी भीड़ मंदिर में देखने को मिली।यहां पर आए हुए हजारों की संख्या में दुकानदारों का यही कहना था कि इस बार मेला बिल्कुल हल्का है। जबकि हम लोगों का दुकान किराया से लेकर सामग्री में अधिक खर्च हुआ है। लेकिन मेला में भीड़ भीड़ भाड़ न होने के कारण हम लोग घाटे में जा सकते हैं। जबकि इस बार यहां पर सभी दुकानोंदारो को निर्देशित किया गया था कि मेले में आने वाले सभी शिव भक्तों को खाने-पीने की अच्छी से अच्छी सामग्री मिले किसी को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए दुकानदारों को प्रशासन की ओर से दुकान का नंबर दिया गया था ।तथा खाद्य विभाग द्वारा अधिकारियों ने ₹100 प्रति दुकानदार से लेकर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया था। यहां पर मेला को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिले से लेकर तहसील स्तर के सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने काम में लगे हुए है। सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मी जगह पर तैनात है मेला में किसी प्रकार का कोई बवाल ना हो इसके लिए सभी दुकानदारों से रेट बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन अभी बहुत से ऐसे दुकानदार हैं जो अपने दुकानों पर रेड बोर्ड न लगाकर कांवरियों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। यहां पर अस्थाई मिठाई की दुकानों पर बहुत ही घटिया किस्म की मिठाई बेची जा रही है।व जब डीएम के आदेशानुसार खाद्य विभाग के अधिकारी यहां पर घूम रहे हैं। लेकिन इसका असर इन दुकानों पर नहीं पड़ता है ।क्योंकि यह दुकानदार इन्हें इसके बदले अच्छी रकम देते हैं। कहने के लिए एक दो दुकानों को चेक कर लेते हैं।जो लोग यहां के अस्थाई दुकानदार हैं उनसे तो इन्हें प्रतिवर्ष अच्छी कमाई होती है। मात्र तीन दिन महाशिवरात्रि होने को बाकी है। लेकिन अभी भी मेला परिसर में अव्यवस्था कायम है। जबकि लोधेश्वर महादेवा का फागुनी मेला सबसे महत्वपूर्ण मेला है। इस मेले में दूर दराज के अधिक संख्या में शिव भक्त कांवरिया कंवर को लेकर पैदल चलकर यहां पर आकर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं।