24 घंटे से लापता 5 साल की बच्ची का कटा पैर व खेत में मिला जबड़ा

सीतापुर संदेश महल
24 घंटे से लापता 5 साल की बच्ची का कटा पैर खेत में मिला। 100 मीटर की दूरी पर उसका जबड़ा भी पड़ा था। सूचना मिलते ही माता-पिता सरसो में खेत में पहुंचे। बेटी का कटा पैर देखकर बेहोश हो गए।पुलिस जानवरों के शिकार के एंगल पर जांच कर रही है। ड्रोन से शरीर के अन्य अंगों की तलाश की जा रही है। घटना रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव की है। बुधवार दोपहर घर से करीब 500 मीटर दूर शरीर के अंदर मिले हैं।ग्रामीणों ने खेत में मासूम का कटा पैर देख पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई।

बहादुरगंज गांव में मोहित मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि मोहित की 5 साल की बेटी तानी मंगलवार शाम को खेलते-खेलते पड़ोस के गांव में पहुंच गई थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला।मोहित का कहना है कि देर शाम तक जब बेटी घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। ग्रामीणों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की,लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद रामपुर मथुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।बुधवार को कुछ ग्रामीण खेत में गए थे। वहां से लौटते समय सरसो के खेत में उन्होंने बेटी का कटा पैर देखा। सूचना मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे। पैर और उसपर लिपटे कपड़े देखते ही समझ गए कि बेटी तानी की मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को पहले बच्ची का पैरा मिला था। जब ड्रोन उड़ाकर सर्च किया गया तो बच्ची का जबड़ा मिला। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। हालांकि अभी तक कोई और अंग नहीं मिला है।बच्ची के दादा रविन्द्र मिश्रा ने बताया,कल शाम 5 बजे से बच्ची लापता थी। काफी देर तक खोजबीन की,लेकिन वह नहीं मिली।अफसर बच्ची के अंगों की तलाश कर रहे हैं। हमारी गांव में किसी से रंजिश नहीं है। पुलिस ने बच्ची के पैर और जबड़े को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि बच्ची के शरीर के कुछ अंग बरामद हुए हैं। वहीं शरीर के अन्य अंगों की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया जंगली जानवर का शिकार होने की आशंका है।