हीराराम सैन
राजस्थान संदेश महल
कुचामन जिले के नावां शहर में लॉ कॉलेज के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर निजी स्कूल बस व कमांडर जीप में आमने सामने की टक्कर होने से सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस और कमांडर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार स्कूली बच्चों को हल्की चोटे आई व कमांडर जीप में सवार 7 यात्रियों को गम्भीर चोटे आई। राहगीरों ने घायलों को नावां उपजिला अस्पताल पहुचाया डॉक्टरों की टीम व नर्सिंग टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। बस में सवार बच्चो का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। सूचना पर नावा पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक से बाहर करवा कर यातायात सुचारू करवाया गया । जानकारी अनुसार कमांडर जीप कुचामन से सवारियां लेकर नावा की तरफ आ रही थी व स्कूल बस स्कूल की छुट्टी होने पर मिठड़ी की तरफ जा रही थी। अचानक कमांडर जीप चालक ने जीप को गड्ढे से बचाने के चक्कर मे संतुलन खो दिया जिससे सामने से आ ही बस से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि जनहानि नही हुई। कमाण्डर जीप में सवार 3 यात्रियों के गम्भीर चोटे लगने पर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है।