रोडवेज की टक्कर से पांच की मौत पांच रेफ़र

हीराराम सैन
राजस्थान संदेश महल समाचार
राजस्थान रोडवेज की एक बस गुजरात पालनपुर सें आबूरोड़ की तरफ आरही थी।वही अमीरगढ़ के निकट रांग साइड सें एक बोलेरा ने जोरदार टक्कर मार दी।टककर में पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची आमिरगढ़ पुलिस ने मौके ए घटनास्थल की स्थिति देखकर ट्रैफ़िक रुकवा कर घायलों क़ो 108 एम्बुलेंस के द्वारा अमीरगढ़ सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटनाक्रम के संबंध में पी आई एस के परमाल से बात करने पर बताया कि घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो गई है अन्य पांच घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।