कार्यालय संवाददाता संदेश महल
संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आज अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के 41वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ‘बौद्ध धम्म सम्मेलन’ में संस्कृति मंत्री ने भगवान बुद्ध के करुणा, मैत्री और क्षमा के सिद्धांतों का ज़िक्र करते हुए कहा कि बौद्ध शोध संस्थान इस संदेश को दुनियाभर में फैलाने का काम कर रहा है। महाकुंभ का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 70 देशों के श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और बौद्ध भिक्षुओं ने वहां पर समाज सेवा का कार्य भी किया।