हरीराम सैन
जयपुर राजस्थान संदेश महल
मां कुल्लू वाली के दरबार में चढ़ी 81फिट लम्बी चुन्नी जयपुर ग्रामीण। जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़ रेनवाल स्थित शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माता जी को शनिवार को सवा पच्चीस मीटर( 81फीट) लंबी चुनरी चढ़ी चढ़ाई गई। मंदिर के प्रबंधक जसवंत पुजारी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा में मां की भव्य झांकी सजाई गई और मां की चुनरी को भक्तगण हाथों में थामकर गाजे बाजे सहित चौमू दरवाजे से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से कबूतर चौक किसान शिव से मंदिर होते हुए मुख्य मंदिर पहुंचकर मां को भेंट कर सुख समृदि खुशहाली और अमन चैन की कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जगह जगह स्थानों पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।