बाराबंकी संदेश महल समाचार
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का सर्वे किया जा रहा है। अब तक सर्वे की टीम ने 33,290 लोगों का चयन कर पात्रता आवास प्लस पर फीड कर दिया है। वहीं, 5673 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने स्वयं अपना सर्वे किया है। 60 प्रतिशत गांवों में पीएम आवास के सर्वे में पात्रों का चयन शतप्रतिशत हो गया है। 31 मार्च तक यह सर्वेक्षण चलता रहेगा। ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का सर्वे 31 दिसंबर 2024 से चल रहा है। तीन महीने तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में पात्र व्यक्ति भी स्व सर्वे कर रहे हैं। वहीं, 403 सर्वेयर डोर-टू डोर सर्वे कर गरीबों का चयन करने में लगे हैं। अब तक स्व और सर्वेयर के माध्यम से हुए सर्वेक्षण में 33,290 लोगों का चयन कर लिया गया है। जिले की 1155 ग्राम पंचायतों के 1831 राजस्व गांव हैं। इसमें 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। करीब 668 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।
परियोजना निदेशक ने बताया कि सर्वे की स्थिति यूपी में टाप टेन पर है। गांवों में सर्वे किया जा रहा है। वहां पर पात्रों स्थिति का एप पर आनलाइन फोटो अपलोड कर नाम, पता, हैसियत संबंधी सभी बिंदु भरे जा रहे हैं। सभी चयनित पात्र व्यक्ति की फेस रीडिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के सर्वेक्षण के लिए जिले में 403 सर्वेयर लगे हैं। इसमें सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव,अवर अभियंता और बोरिंग टेक्नीशियन,किसान सहायक,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आदि हैं। एक टीम को तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है।सर्वे के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति यदि पात्र है, तो वह अपने घर बैठे मोबाइल से आवेदन कर रहा है। आवास प्लस एप खोलकर घर की आनलाइन फोटो अपलोड कर रहे हैं। इसके बाद नाम, पता,ब्लाक और जिला और हैसियत भरना होगा। आवेदन होते ही एआई पात्र या अपात्र स्वत: घोषित कर देगा। एआई पात्रों को फिल्टर करें, इससे पहले सर्वेक्षण टीम आवेदन करने वाले के घर जाएंगी, जहां पर सत्यापन कर रिपोर्ट लगाएगी। जिले में 5673 लोगों स्वयं अपना सर्वेक्षण भरा है।