मत्स्य भगवान की जयंती पर आदिवासी मीणा समाज द्वारा मनाया गया वार्षिक उत्सव

हीराराम सैन
बूंदी राजस्थान संदेश महल समाचार
बूंदी में मत्स्य भगवान की जयंती और आदिवासी मीणा समाज द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया।जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने भी शिरकत की उन्होंने कहा कि बहुत ही विशाल आयोजन बूंदी में किया जाता है। इसकी शोभायात्रा भी निकल जाती है,जिसमें झांकियां घोड़े ,बैंड बाजे, और अखाड़े आदि देखा जाता है। मैं भी शामिल होता रहा हूं ,आज भी मुझे शामिल होने का मौका मिला है , बूंदी अपने आप में आदिवासी मीणा समाज और मत्स्य भगवान की जयंती की शोभायात्रा की अलग ही झलक पेश करती है तभी तो मेरा यहां आना रहता है ,आज मुझे यहां आने का मौका मिला है आदिवासी मीणा समाज द्वारा मत्स्य भगवान मंदिर का निर्माण किया गया है जो की बहुत विशाल है ।वहीं छात्रावास का भी निर्माण किया है बहुत अच्छी पहल है।इस दौरान आम सभा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें समाज के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधि अधिकारी और आमजन ग्रामीण और शहरी परिवेश से आए महिला पुरुष भी शामिल रहे। इससे पूर्व छतरपुरा कुम्भा स्टेडियम से शोभायात्रा प्रारंभ हुई,जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई निकाली गई, शहर वासियों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया शोभा यात्रा मत्स्य भगवान मंदिर पहुंची।