बाराबंकी संदेश महल समाचार
अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऋण लेने के पश्चात् बिना. ऋण अदा किये बैंक में बन्धक भूमि का विक्रय कर दिया जा रहा है अथवा उसी भूमि पर दूसरी बैंकों से भी ऋण ले लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ लाभार्थियों द्वारा बैंक से सरकारी गैर सरकारी योजना में ऋण प्राप्त करने के पश्चात् परिसंपत्तियों का सृजन नही किया जा रहा है अथवा बिना ऋण की अदायगी किये परिसंपत्तियों को बेच दिया जा रहा है। ऐसी सभी कृत्य लोकधन के दुरूपयोग की श्रेणी में आते हैं। अन्य ऐसे सभी मामलों में बैंक द्वारा ऐसा कृत्य करने के विरूद्व थाने में प्राथमिकी FIR दर्ज करायी जाएगी एवं विधिक कार्यवाही की जायेगी। ऐसे सभी व्यक्तियों को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए तुरन्त अपनी बैंक शाखा में सम्पर्क करें।