हीराराम सैन
सीकर राजस्थान संदेश महल
खाटूश्याम फाल्गुन लक्खी मेला 2025 मैं तो पैदल आस्यां ओ सांवरिया थारी खाटू नगरी में…. चीन-न्यूजीलैंड के फूलों से किया बाबा श्याम का श्रृंगार, पहनाया हीरे का मुकुट दिन-रात मंदिर में उमड़ रहा है श्याम भक्तों का हुजूम, श्याम भक्त लखतादार का दीदार कर मांग रहे मन्नत अबीर और गुलाल से महक उठी खाटू नगरी, श्रद्धालुओं का उमड़ा विशाल जन सैलाब सीकर। खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला धीरे-धीरे परवान पर चढ़ रहा है। विगत 6 दिनों में देशभर से आये तकरीबन 10 लाख श्रद्धालुओं ने लखदातार के दर्शन किए है। रींगस मार्ग पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से अटा पड़ा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सेवा कर रहे है। श्याम भक्तों की सेवा के लिए श्रीश्याम मंदिर कमेटी रींगस ने दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है। भक्त भजनों पर नाचतेकृगाते रींगस से खाटूनगरी की ओर बढ रहे है। वहीं श्याम भक्तों की सेवा के लिए रींगस से खाटूश्यामजी के बीच सैकड़ों भण्डारे भी लगने शुरू हो गए है। पूरा खाटूश्यामजी सडक़ बाबा श्याम के जयकारों से गुजने लग गया है। लक्खी मेले में बाबा श्याम को अनेक प्रकार के सुगंधित फूलों से सजाया गया। गुलाब, मोगरे सहित हरे, नीले आदि रंग बिरंगे फूलों से श्याम सरकार का श्रृंगार किया गया। रींगस से खाटूधाम तक पदयात्रियों व पेटपळानिया वालों की लम्बी कतारें लगी हुई है। पदयात्राओं में श्याम स्वरूपों की झांकियों का भी दौर शुरू हो गया है। फाल्गुन के रंग में रंगें श्याम भक्त निशान लिए जयकारों के साथ बाबा के कर रहे है दर्शन देश भर से आ रहे श्रद्धालुओं से खाटू में दिखने लगा मिनी कुंभ का स्वरुप खाटू की ओर आने वाले सभी मार्गों पर पदयात्रियों की निशान यात्राओं का जोर है। मेला अवधि में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक खाटू नरेश के दर्शन, वाहनों की पार्किंग और अन्य सुविधाओं को लेकर इस साल अलग अलग हटकर इंतजाम किए गए हैं।