वार्षिकोत्सव के साथ मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम आयोजित

संदेश महल
हरगांव (सीतापुर)
हरगांव विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय भनवापुर में विद्यालय वार्षिकोत्सव एवं मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं देशप्रेम की प्रस्तुतियों तथा विद्यालय के शिक्षण कार्यों की राज्यमंत्री द्वारा प्रसंशा की गयी। बच्चों को खूब पढ़ने बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों की प्रस्तुतियो ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार जायसवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनियर शिक्षक संघ सीतापुर के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा द्वारा की गई व कार्यक्रम का संचालन रोहित शुक्ला द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,सरोज कुमार, सोनम सिंह, प्रवीण कुमार ,सुखदेव सिंह जयप्रकाश निगम, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद मेराज, सगीर अहमद, धीरेंद्र राठौर, स्मृति सिंह, पूजा दीक्षित, नामित गुप्ता आदि सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।