डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

घनश्याम त्रिपाठी
संत कबीर नगर संदेश महल
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एन0आई0सी0 कक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि एन0एच0ए0आई0 मार्ग के किनारों पर झाड़ियों एवं नालों की नियमित साफ-सफाई की जाती रहे। बैठक में उन्होंने एन0 एच0 ए0आई0 मार्ग पर किसी भी दुर्घटना आदि से निपटने के लिए क्रेन व एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर सम्बंधित अधिकारी से जानकारी लिया। बताया गया कि जनपद में एम्बुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने एम्बुलेन्स में जी0पी0एस0 तकनीकि के साथ उसका एक्सेस कन्ट्रोल रूम से भी देने हेतु निर्देशित किया। बताया गया कि संत कबीर नगर में दुर्घटना होने पर कन्ट्रोल नम्बर 1035 अथवा 8726481033 पर कॉल कर दुर्घटना की सूचना देते हुए एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सकती है।
जनपद के शहरी क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाये जाने के संबंध में बताया गया कि स्थानों को चिन्हित करते हुए निर्माण कार्य का टेण्डर करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जगहों पर एक ही डिजाईन/ले आउट/कलर निर्धारित करते हुए शौचालय का निर्माण कराया जाए। निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह से शहर के बाहर विशेष कर उन स्थानों पर जहां पब्लिक का अवागमन ज्यादा रहता हो, पर भी शौचालय निर्माण हेतु स्थान चिन्हित करते हुए स्थानीय विधायक से सम्पर्क कर शौचालय निर्माण कराया जा सकता है।
जनपद के शहरी क्षेत्रों में टैक्सी स्टैड का स्थान चिन्हित करते हएु आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 एवं यातायात निरीक्षक, ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित किया कि टैक्सी स्टैड बनाये जाने वाले सड़को को चिन्हित करते हुए उनपर चलने वाले वाहनो की संख्या आदि की समीक्षा कर अंतिम निर्णय लिया जाए कि टैक्सी स्टैड कहां-कहां बनाया जाना है और किन वाहनों द्वारा स्टैड का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 17 मार्च 2025 से अभियान चला कर ई-रिक्शा, ओटो सहित सभी वाहन चालको एवं स्थानीय दुकानदारों/व्यवसायियों को भी सूचित करत हुए टैक्सी स्टैड बनाये जाने से सम्बंधित जानकारी भी अवगत करा दिया जाए।
बैठक में जनपद में डम्पिंग यार्ड बनाये जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी ए0आर0टी0ओ0 एवं ई0ओ0 नगर पालिका से लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि डम्पिंगयार्ड निर्माण हेतु नगवा गॉव में जमीन चिन्हित कर ली गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत ए0आर0टी0ओ0 निर्देशित किया कि जनपद में 15 वर्ष से पुराने वाहनों की जांच कर सीज करने की कार्यवाही की जाए, परन्तु मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को इससे सम्बंधित जानकारी एवं नियमों से अवगत भी करा दिया जाए।
जिलाधिकारी ने व्यवसायिक वाहनों/ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये जाने की प्रगति पर भी टी0एस0आई0 व आर0टी0ओ0 विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं यातायात पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाए।
बैठक में स्कूली वाहनों का सत्यापन कराये जाने सम्बंधि बिन्दु पर बताया गया कि जनपद के समस्त स्कूली वाहनों के फिटनेस/कागजात का सत्यापन करा लिया गया है।
सड़क सुरक्षा की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 एवं  ई0ओं0 नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में जाम से निजात एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार सड़कों के चौरीकरण हेतु मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए। जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोंण से सम्बंधित संकेतको को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए।पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत आम नागरिकों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती, यातायात निरीक्षक परमहंस, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज एन0 एच0 ए0आई0 प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।