हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी शहर के नटराज होटल वाली गली स्थित भगवती गार्डन में श्री श्याम भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित पांचवों श्री श्याम फागुन महोत्सव में देर रात प्रख्यात भजन गायिका अनुष्का-अधिष्ठा व संदीप मस्ताना, अनुराग बंसल ने श्याम भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या का शुभारंभ आगरा से आए अनुराग बंसल ने गणेश वंदना से की, इसके बाद हनुमान जी की स्तुति की, जय हो पवन कुमार में बारी जाऊं बाला जी…., लहर लहराये रे झण्डा बजरंग बली का…., पहले जयसिया राम बोलो…. आदि भजन सुना कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कन्नौज से आए प्रख्यात भजन गायक संदीप मस्ताना ने श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में…., एक मुलाकात जरूरी है किशन…., तुझ बिन बाबा कौन हमारा…., तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे तुम्हारी कसम मुझे जिन्दगी मिल गई मुझे…., श्रीराम भी मिलेंगे हनुमान भी मिलेंगे….., सब झूमो नाचो वो आने वाला है हम बाराती बाबा दूल्हा बनने वाला है…, आएगा नीले घोड़े पर चढ़ के….., मेरा श्याम दयालु है…. आदि भजन सुना कर पूरे पंडाल बैठे श्रद्धालुओं को खड़े होकर नृत्य करने पर विवश कर दिया। इसके बाद मध्य प्रदेश की प्रख्यात भजन गायिका अनुष्का-अधिष्ठा लाल लंगोटों हाथ में सोटो तुम्हारी जय हो पवन कुमार…, वीर हनुमाना अति बलवाना राम-राम जपियो रे प्रभु मन वसियो रे…., मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेगें राम आयेगें….,ने अपने निराले अंदाज में सांवरे जब तू मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है…., इसके बाद उन्होंने हारा हूॅं बाबा पर तुझ पे भरोसा है….., मिट जाऊंगी श्याम तेरी मटकन पे……, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाउंगा…., श्रोताओं की फरमाइश पर होली खेल रहे बांके बिहारी…, अवध में होली खेले रघुवीरा…. सुनाकर होलीमय माहौल बना दिया। जुल्म कर डारो, सितम कर डारो सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके उपरांत श्री श्याम भक्त सेवा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष दीपांशू गुप्ता, सचिव सार्थक तिवारी, उपाध्यक्ष साहिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष केशव कालरा, कार्यकारिणी सदस्य अभय यादव ,आयुष सक्सेना ,लव मिश्रा ,समीर शर्मा ,अनिरुद्ध वर्मा आदि ने आरती की तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर सुरेश चंद्र बंसल बीनू, अशोक गुप्ता पप्पू, आशुतोष तिवारी पत्रकार, समाज सेवी लक्ष्मी नारायण तापड़िया,सचिन मिश्रा छोटू आर.बी. प्लाईवुड फर्रुखाबाद, मनीष तापड़िया, दिलीप, राहुल तिवारी, नीतन गुप्ता, संजय खन्ना, राजू, यूवी गुप्ता आदि मौजूद रहे।