पर्दा प्रथा को बढ़ावा देने से जुड़ा एक मॉडल सामने आने पर मचा बवाल

संदेश महल
कर्नाटक के एक स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में पर्दा प्रथा को बढ़ावा देने से जुड़ा एक मॉडल सामने आने पर बवाल मच गया है? मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शिक्षा विभाग को जांच के आदेश देने पड़े।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छात्रा पर्दे (Purdah) को “स्वर्ग का रास्ता” बताती नजर आ रही है?

शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

जांच में सामने आया है कि यह छात्रा कर्नाटक के चामराजनगर की है। उसने अपने प्रोजेक्ट में यह दावा किया कि जो महिलाएं पर्दा (हिजाब और बुर्का) पहनती हैं, वे मरने के बाद जन्नत पा सकती हैं,जबकि बिना बुर्के के रहने वाली महिलाएं नर्क में सड़ती हैं?

यह सुनकर राज्य के शिक्षा विभाग की भौंहें चढ़ गईं।चामराजनगर के लोक शिक्षण उपनिदेशक ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को तुरंत इस मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

वायरल वीडियो में क्या है?

वीडियो में लड़की कह रही है—

पर्दे में रहने वाली महिला शहीद की तरह पवित्र होती है?
पर्दा कोई बाधा नहीं,बल्कि जन्नत की ओर जाने का रास्ता है।
पर्दे का सबसे बड़ा फायदा यह है कि महिला किसी पुरुष को नहीं देखती और पुरुष उसे नहीं देखता।
जो महिला बिना परदे के घूमती है और पति कोई सवाल नहीं करता, वे पति-पत्नी नहीं बन सकते।
जो पुरुष अपनी पत्नी को बिना परदे के रहने देता है, वह मूर्ख है और अल्लाह उसकी दुआएं स्वीकार नहीं करता।इस विवादित बयान ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है? शिक्षा विभाग की जांच जारी है—अब देखना यह है कि क्या इस स्कूल पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं?

error: Content is protected !!