रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में है0का0 326 उमेश कुमार चौकी नन्दगांव थाना बरसाना द्वारा मय टीम महराना सांचोली रोड ग्राम महराना से नफर अभियुक्ता रजनी पत्नी गिर्राज निवासी ग्राम महराना थाना बरसाना को 45 पौआ अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 418/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
बरसानापुलिस द्वारा 32 पौआ अवैध देशी शराब के साथ बाबू पुत्र रुपसिंह निवासी लोहरवारी थाना बरसाना को 32 पौआ अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के गिरफ्तार कर मु0अ0स0 419/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।