गेट तोड़कर घर में घुसे 12 बदमाश,गृह स्वामी और नौकर को पीटा, सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए शातिर

शिवम मिश्रा संवाददाता (संदेश महल) बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के जुरौंडा गांव में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 2:00 बजे, 12 बदमाशों ने बाबूलाल वर्मा के घर को निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले लोहे का दरवाजा तोड़ा और फिर घर के अंदर दाखिल हो गए।

मकान मालिक बाबूलाल वर्मा और उनके नौकर को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। दोनों को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना स्थल पर खून के छींटे तक पड़े थे। लुटेरों ने घर में रखे जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया, साथ ही वैगन आर कार भी ले उड़े। इतना ही नहीं, बदमाश जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे और लोहे का दरवाजा भी उखाड़ कर ले गए। पीड़िता के अनुसार, सभी बदमाश 25 से 30 साल के बीच के थे। नौकर ने घटना की सूचना महादेवा पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुंची। सुबह 5:00 बजे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। बाबूलाल वर्मा अपनी पत्नी और एक मजदूर के साथ घर पर रहते थे, और खुद भी मोटी सोने की चेन पहनते थे। घायल बाबूलाल वर्मा और उनके नौकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!