बरेली संदेश महल
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।अफीम की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है,जो रिश्ते में देवर-भाभी लगते हैं? पुलिस ने दोनों के पास से 800 ग्राम अफीम बरामद की है,जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आमिर और उजमा के रूप में हुई है।चौंकाने वाली बात यह है कि भाभी उजमा अपने कपड़ों के अंदर छुपाकर अफीम की तस्करी करती थी? दोनों होटल और मॉल में फिक्स ग्राहकों को अफीम बेचते थे।भाभी अपनी सुंदरता की आड़ में अवैध धंधा चला रही थी।
थाना विशारतगंज पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अतरछेड़ी गांव को जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग के पास देवर-भाभी को हिरासत में लिया गया।जब उनकी तलाशी ली गई, तो हैरानी की बात यह थी कि उनके पास से अफीम बरामद हुई?
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उजमा चार महीने पहले भी मझगवां गांव के एक अन्य तस्कर के साथ पंजाब में पकड़ी गई थी
? महिला अफीम पहुंचाने का काम करती थी मझगवां गांव पिछले कुछ समय से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सुर्खियों में है दिल्ली,पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में यहां से नशे का कारोबार फैलाया जाता है? हैरत की बात तो यह है कि इस गांव के कई लोग अलग-अलग प्रदेशों की जेलों में तस्करी के आरोप में बंद हैं।बताया जाता है कि यहां से गुजरने वाली दिल्ली-हिमाचल-पंजाब रूट की निजी बसों से बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है? पुलिस इस पूरे गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है।