11 वर्षीय मासूम छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सीतापुर संदेश महल समाचार
सकरन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 11 वर्षीय मासूम छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। आनंद इंटरनेशनल स्कूल के यूकेजी छात्र रामसहारे का शव शारदा सहायक नहर में मिला?
गुरुवार दोपहर भीटमनी गांव में एक युवक से विवाद के बाद रामसहारे घर से निकला और गुस्से में कह गया “मैं अब वापस नहीं आऊंगा।यह सुनकर किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह उसकी आखिरी बात हो सकती है।जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गई। खोजबीन शुरू हुई, और नहर के किनारे उसकी चप्पल और कपड़े पड़े मिले।
घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने नहर में खोजबीन शुरू की। 28 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद, शुक्रवार देर शाम मासूम का शव नहर से बाहर निकाला गया।शव को देखते ही परिजन बिलख पड़े।कहीं यह महज हादसा तो नहीं, या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है?
परिजनों का आरोप है कि शव पर चोटों के निशान हैं,जो किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं! आखिर रामसहारे की मौत कैसे हुई?थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी! पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है।क्या यह आत्महत्या थी? हादसा? या फिर हत्या? जवाब अभी बाकी है।

error: Content is protected !!