पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा पति बहन के पहुंचते ही खुला सनसनीखेज राज

 

हिमांशु यादव
आगरा संदेश महल समाचार
आगरा के नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और तीन दिन तक उसी के शव के साथ घर में रहा मृतका पार्वती का गला रेता हुआ था और दोनों हाथों की कलाई कटी हुई थी ये कितना भयानक मंजर रहा होगा सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति शक्ति ने पार्वती से तीन साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन क्या यही प्यार का अंजाम था। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका की बहन ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, मगर कोई जवाब नहीं मिला शक होने पर जब वह घर पहुंची, तो अंदर का नज़ारा देखकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति वहां नहीं था वो फरार हो चुका था। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शव तीन दिन पुराना है और आरोपी इसे ठिकाने लगाने की फिराक में था मगर उससे पहले यह राज़ खुल गया। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है क्या जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा अपडेट के लिए जुड़े रहिए।

error: Content is protected !!