रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
तीन कानून का देश के अधिकांश किसान और मजदूरों के लिए बने श्रम कानूनों को संशोधित कर चार कोड बनाए जाने का तमाम मजदूर संगठन विरोध कर रहे हैं। सरकारी संस्थानों के निजी करण का तमाम विरोध हो रहा है राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे इस आंदोलन को संगतिन किसान मजदूर संगठन सीतापुर भारतीय किसान यूनियन किसान मंच के मजदूर और किसान समर्थन कर रहे हैं। इस क्रम में मिश्रित और महोली में बड़ा प्रदर्शन कर उपजिला अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को रखते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में पिछले वर्ष का गन्ना का भुगतान अविलंब किया जाए, गन्ना के मूल्य की घोषणा की जाए, ₹450 कुंटल किया जाए, धान खरीद केंद्रों की स्थिति में सुधार किया जाए, आदि मांग ज्ञापन में दी गई, इस मौके पर उमेश पांडे वीरेंद्र यादव शिव प्रकाश सिंह कमल किशोर राजा राममोहन रिचा सिंह रीना पांडे रामादेवी जयपाल सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।