डीएम ने प्रधानों व सचिवों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के दिए निर्देश

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

शौचालय निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एस.बी.एम. एवं एल.ओ.बी. के अंतर्गत बनाये गए शौचालयों की जांच अधिकारियों से करायी गयी थी। प्राप्त जांच आख्या के आधार पर रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत ग्वाहडीह, विकास खंड सकरन के ग्राम पंचायत रेवान और विकास खंड ऐलिया के ग्राम पंचायत अर्थलियाग्रंट के तत्कालीन प्रधान एवं तत्कालीन सचिव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सम्बंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिए गए हैं।