रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मे लूट,चोरी,डकैती की घटना का सफल अनावरण व वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी/बरामदगी के अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छाता एवं प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे गठित टीम ने फाइनेन्सकर्मी से राजागढी चौराहे के समीप अस्लाह के बल पर हुई लूट का सफल अनावरण करते हुये चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर घमण्डी उर्फ दाऊद उर्फ योगेश पुत्र श्री मूलचन्द निवासी ग्राम फालैन,विष्णु पुत्र नवल निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकलां मथुरा को शाहपुर बरचावली तिराहे से लूटे गये कुल पैसे मे से 31480/-रू0 व बैग, कागजात, लूट मे प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व लूट मे प्रयोग किया अवैध अस्लाह के एक अदद तंमचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।कार्यवाही कर जेल रवाना किया गया है।