धारदार हथियार से नवविवाहिता पर हमला हालत गंभीर रेफर

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना विछंवा क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर नवविवाहिता को कमरे में बंद कर पहले मारपीट की बाद में धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों के आ जाने पर हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी समेत क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंच थाना पुलिस ने गंभीर घायल नवविवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने सैफई खर्चे रेफर कर दिया।

बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना विछंवा क्षेत्र का है। जहां के गांव तिसौली में बीती रात अज्ञात चोर एक घर में घुस आए। जहां 15 दिन पूर्व शादी होकर आई नवविवाहिता सुलेखा पत्नी रामबीर उम्र 25 वर्ष अपने घर पर अपनी ननद सुजाता के साथ सो रही थी। घर में घुसे अज्ञात लोगों ने नविवाहिता की ननद सुजाता को अलग कमरे में बंद कर दिया साथ ही सुलेखा को अलग कमरे में बंद कर सुलेखा के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब हमलावरों का मारपीट से मन नहीं भरा। तो नवविवाहिता के गले पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नवविवाहिता की ननंद के चीखने चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोगों को मौके पर आता देख हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी थाना पुलिस को प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी ने घायल नवविवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई के लिए भेज दिया गया। जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। घटना के बाद नवविवाहिता की सास उषा देवी पत्नी विजय सिंह घटना को याद करके बेहोश हो गई। इस पूरे मामले में बिछवां थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।