रिपोर्ट
आदर्श निगम,
शुक्लागंज/उन्नाव संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के शुक्लागंज गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी अंतर्गत आलमनगर गंगा कटरी स्थित एक खाली पड़े प्लाट की कोठरी में दो मानव कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
मानव कंकाल में एक महिला व एक छोटे बच्चे के शव के हिस्से जले हुए पड़े थे, जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे। साथ ही आसपास ईंट पड़ी थी जिनमें खून लगा था, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों को पहले ईंट से कुचला गया फिर उन्हें जलाकर मार दिया गया है।
गौरतलब हो कि रविदास मोहल्ले मे रहने वाले स्थानीय लोगों को एक प्लाट के अंदर जला शव देखने को मिला जिसकी सूचना से हड़कंप मच गया और घटना की सूचना गंगाघाट पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर शव की जांच पड़ताल की गई। पड़ताल करने पर पता चला कि वह शव एक महिला का है वही फॉरेंसिक टीम ने शव के आसपास सबूतों को खोजने की कोशिश में जुटी रही सबूतों की खोज करने पर जले शव के पास से एक चाबी बरामद हुई चाबी के आधार पर शव की शिनाख्त हो पाई।
शिनाख्त होने पर गंगाघाट पुलिस ने शव के परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों से गंगाघाट पुलिस व उच्च अधिकारियों ने पूछताछ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथू खेड़ा रहने वाले रामगुलाम निषाद ने बताया कि मेरे दो बेटे हैं दोनों शादीशुदा है और परिवारिक वाद विवाद होने के कारण दोनों बेटे घर से अलग किराए पर रहते हैं। और मेरी बहू का नाम अंजलि उर्फ बबली है जो मेरे बड़े बेटे की पत्नी है और मेरे बड़े बेटे का नाम अखिलेश निषाद है मेरी बहू लगभग आठ,9 महीने की गर्भवती थी इस बात को लेकर कल रात मेरे बेटे ने मुझसे बहु को अस्पताल भर्ती कराने के लिए रात 12:00 बजे घर से निकल गया था लेकिन मैंने आज जब अपने बेटे से बहू के बारे में पूछा तो उसने सवाल का जवाब सही से नहीं दिया वही शिकायतकर्ता गुलाम निषाद का कहना है कि मेरे बड़े बेटे अखिलेश निषाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जानी चाहिए वही घटना की सूचना पर गंगाघाट पुलिस व एडिशनल एसपी व सीओ व भारी पुलिस बल मौजूद रहे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।शिकायतकर्ता के आधार पर गुलाम निषाद के बड़े बेटे आरोपी अखिलेश निषाद जो अपनी ससुराल में बैठा था घटना की जांच पड़ताल कर गंगाघाट पुलिस ने अखिलेश निषाद को मुखबरो की सूचना व हमराहियों की सहायता से अपराधी अखिलेश निषाद को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।प्रेसवार्ता में बताया कि हत्यारे अखिलेश निषाद को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।और गंगाघाट पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर विविध कार्यवाही करने में जुटी है।