रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल
पिकअप की टक्कर से घायल हुए एक ग्रामीण की इलाज के अभाव में मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
गौरतलब हो कि सदर कोतवाली के गांव धोबहा निवासी राजेश ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी ओयल में है, जहां एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को पिता रामगोपाल (55) अन्य लोगों के साथ बोलेरो से अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वापस आते समय पनगी ईंट भट्ठे के पास चालक ने बोलेरो रोक दी। पिता बोलेरो से उतरकर सड़क पार कर बीड़ी लेने दुकान पर जाने लगे। इसी बीच आई तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया था। पुत्र राजेश ने बताया कि उसकी माली हालत काफी खराब है। आर्थिक तंगी के कारण वह पिता को लखनऊ ले जाने के बजाय घर ले आया। शुक्रवार की तड़के चार बजे पिता की हालत अधिक बिगड़ गई। घर वाले जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सदर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
मोहम्मदी जंगबहादुरगंज मार्ग पर ग्राम पसगवां में पिकअप की टक्कर से आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई।शाम पौने पांच बजे पसगवां निवासी आशीष कुमार अपनी पुत्री नयना (आठ) के साथ गांव की साप्ताहिक बाजार गए थे, वापस आते समय इंडियन बैंक के निकट एक अनियंत्रित पिकअप ने बालिका को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बालिका को सीएचसी पसगवां लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहगीरों ने पिकअप को चालक समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।