रिपोर्ट
सुब्रत मिश्रा
उन्नाव संदेश महल समाचार
सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी नाबालिग लड़कियां अब भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिससे एक नाबालिग लड़की का आरोप है कि जगजीवन नाम के व्यक्ति ने अन्य दो साथियों के साथ गाड़ी में बंधक बनाकर डाल लिया गया।उसके बाद लखनऊ में ले जाकर आरोपी अपनी बहन के यहां छोड़ दिया था। उसके बाद की दास्तां कुछ इस तरह है।
गौरतलबब हो कि पूरा मामला जिला उन्नाव के कुरसठ ग्रामीण का है।लड़की का आरोप है कि उसे जगजीवन नाम के व्यक्ति ने अन्य दो साथियों के साथ गाड़ी में बंधक बनाकर डाल लिया गया।उसके बाद लखनऊ में ले जाकर आरोपी अपनी बहन के यहां छोड़ दिया था।लड़की ने अपने बयानों में साफ-साफ कई नाम खोले हैं, लेकिन चौकी इंचार्ज कुरसठ लगातार लड़की और लड़की के घरवालों पर दबाव बनाते नजर आ रहे हैं। लड़की का कहना है कि मुझे और मेरे मां-बाप को जान माल का खतरा है। और अगर कुछ होता है तो आत्मदाह कर लेंगे जिसकी जिम्मेदार सिर्फ पुलिस कुरसठ होगी। लड़की ने अपने बयान में क्षेत्र सहित गांव के कुछ लोगों का नाम लिया है जिसमें राजू,डॉक्टर बदरुद्दीन,व शजर जिसमे राजू ने अपने आप को दरोगा बन कर उस लड़की पर तमंचा लगाकर जबरजस्ती दूसरे लोगों को फसाने की बात कही वहीं शजर जो कि लखनऊ में सीमेंट की टाइलों की फेक्ट्री चलाता है और जिस अस्पताल में यह षड्यंत्र रचा गया वह एक सुर सैनी के किसी व्यक्ति का नाम लिया गया है वो दो तीन व अन्य कई लोगों के नाम गिनाए लेकिन कुरसठ पुलिस ने मुकदमा तो 363,33 में दर्ज कर चुकी है। किंतु किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके जलते लड़की परेशान हैं।