डिस्कनेक्शन महाअभियान में कनेक्शन से मीटर उखाड़ ले गए विद्युत् कर्मी

 

रिपोर्ट
विपिन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव में विद्युत विभाग द्वारा शनिवार के वरिष्ठ विद्युत अभियंता अतुल अग्रावाल के नेतृत्व में नगर में डिस्कनेक्शन महाअभियान चलाकर पचास हजार से अधिक के 20 कनेक्शन धारको के कनेक्शन विच्छेद कर मीटर उखाड़ कर विद्युत विभाग टीम अपने साथे ले गये। चैंकिग टीम ने वकायदारों के एक सप्ताह कें अदंर पूरा बिल जमाकर कनेक्शन जुड़वाने को कहा। टीम के अभियंता आशीष गुप्ता, एसडीओ नरेन्द्र कुमार शर्मा, जेई वहीद अहमद व लाइन मैन अवधेश, दिलशाद, राशिद, वीनेश, इन्देश, रामगोपाल के साथ मोहल्ला मिश्राना, नद्दाफान, पटी गली, चौधरी, मुख्य बाजार में पीपल मण्डी से लेकर पुरानी आलू मण्डी तक दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के कनेक्शन चैक किये और वकाया विलों का तत्काल भुगतान जमा करने को कहा।