बिजली की चिंगारी से कही बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

 

रिपोर्ट
नितिन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी औंछा क्षेत्र में औंछा व ग्राम देवपुरा के बीच 11 हजार की लाइन से निकली चिंगारी से कस्बा औंछा निवासी विनोद कठेरिया व छोटे का लगभग 5 बीघा गेहूँ के खेत मे आग लगने से फसल जलकर नष्ट हो गयी वहीं आग की सूचना पर पहुँची औंछा पुलिस व औंछा नगला महानन्द व देवपुरा के ग्रामीणों ने लाठी डंडों से आग को कंट्रोल किया वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार फोन करने के बाद फायर बिर्गेड पर फोन नहीं लगा और मशीन नहीं आई ऐसी घटना अक्सर आती है जिसके लिए बिजली विभाग जिमेदार है देखा गया कि तार काफी नीचे और आपस में टकराते है।