सीडीओ बना गुंडा पत्रकार को पीटा डीएम एसपी ने नहीं की कार्यवाही

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
उन्नाव संदेश महल समाचार

जनपद उन्नाव- जनपद के मियागंज ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी ने कई हथकंडे अपनाएं आखिरकार सत्ताधारी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। बड़ी विडंबना की बात यह है कि पत्रकार चौथा स्तंभ होता है। आज उसके साथ इस तरह से निंदनीय घटना की गई जो कि दुखद पूर्ण है। संपूर्ण जनपद का पत्रकार इस घटना पर एकजुट होकर अपना-अपना रोष व्यक्त कर रहा है। जबकि सरकार की तरफ से पत्रकार को कवरेज करने की पूरी छूट दी गई है, कि पत्रकार के साथ किसी अधिकारी कर्मचारी द्वारा अभ्रद्द भाषा प्रयोग ना किया जाए।

धरने पर बैठे पत्रकार साथी

इसके बावजूद पत्रकारों के साथ हाथापाई करना एक निंदनीय कृत प्रशासन द्वारा किया गया। जो कि बहुत ही अशोभनीय है। इसे पत्रकार बर्दाश्त नहीं करेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि सत्ता पक्ष के दबंग समर्थको के हौसले बुलंद बीडीसी सदस्यों को पुलिस प्रशासन के सामने अगवा करने का प्रयास पुलिस प्रशासन महज बनी मूक दर्शक पुलिस प्रशासन ने देखकर भी की अनदेखी अगवा करने वाले व्यक्ति को गाड़ी में बिठा कर मौके से फरार करवा दिया। सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के पहुंचने पर लोग तितर-बितर कर दिए गए। लेकिन सवाल इस बात का उठ रहा है की सत्ता पक्ष के समर्थित ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी बलबीर यादव के गुर्गों ने पत्रकारों पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास अमर उजाला से चकलवंशी संवाददाता राजा राजपूत व इण्डिया न्यूज उन्नाव से कैमरामैन कृष्णा  तिवारी के दो मोबाईल फोन तोड़कर  मारपीट  की ।
स्वाट टीम के प्रभारी गौरव कुमार के पहुंचने से पहले ही बलबीर यादव के गुर्गे मौके से हुये फरार पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। डीएम उन्नाव और एसपी उन्नाव करवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं । इस तरह से किसी पत्रकार को रोड पर दौड़ा दौड़ा सीडीओ और पुलिस  के  गुंडों द्वारा पीटा जाना शर्मनाक है । योगी  सरकार शर्म करो लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ लगातार हो रही प्रशासन की अभद्रता आप के रामराज्य पर प्रश्न चिन्ह हैं ?क्या उन्नाव प्रशासन किसी सीओ को रंगरलियां मानने की खुली छूट देकर और अब सीडीओ के पत्रकार से अभद्र व्यवहार पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है? लगातार हो रहे पत्रकारों पर हमले बर्दास्त योग्य नहीं हैं सीडीओ पर मुकदमा पंजीकृत करे और न्याय करे।जिले के सभी पत्रकारो ने  ब्लॉक मुख्यालय तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।