ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक व महिला घायल

 

रिपोर्टर
नितिन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी / घिरोर करहल से घिरोर रोड के बीच गांव कंचनपुर पर हुआ भीषण हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर एक युवक व महिला हुई गंभीर रूप से घायल घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल में पहुँचाया दोनों युवक व महिला की हालत न नाजुक हे बताया जा रहा है की दोनों गोकुलपुर के निवासी है।