रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
गांव कोरैयाजंगल में एक गन्ने के खेत में लगभग 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतका की शिनाख्त गोला कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर निवासी संजय कुमार की पत्नी सरला देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना परधान क्षेत्र के कोरैयाजगल गांव से चुनमुनपुर जाने वाले रास्ते से 20 मीटर अंदर मुरारी लाल के गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के शव का फोटो सोशल मीडिया पर वारयल होने से महिला की शिनाख्त हो सकी। गोला कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर गांव निवासी संजय कुमार की पत्नी 35 वर्षीया पत्नी सरला देवी के रूप में पहचान हुई है। संजय ने पुलिस को बताया सरला देवी घर से दवा लेने के लिए शनिवार सुबह निकली थी। उसके बाद उनका शव गन्ने के खेत मिला। फरधान थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह यादव ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर कुछ पाउडर की पुड़िया पड़ी मिली है जिससे जहर खाने का अनुमान लगाया जा रहा है।