रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
गोला रोड निकट लालपुर बेरियल चौराहे के पास स्थित शिव हॉस्पिटल में एक प्रसूता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों द्वारा हंगामा काटने पर चिकित्सालय में तैनात डाक्टर मौके की नजाकत को देखते हुए भागने में कामयाब हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी में गोला सड़क के निकट स्थित शिव हॉस्पिटल में डाक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत का कारण बन गयी है। बताया जा रहा है कि चिकित्सक प्रबंधक अमित पांडे द्वारा संचालन किया जा रहा है।जो जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय की नौकरी करते हैं। उनकी एक ब्रांच गोला में है। जो शिव हॉस्पिटल के नाम से संचालित है। प्रसूता महिला को इलाज हेतु गोला शिव हॉस्पिटल को लाया गया था। संसारपुर निवासी महिला नीलम की डिलीवरी नॉर्मल हुई थी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर अमित पांडे उसको अपने निजी हॉस्पिटल पर लाए जहां पर ब्लड चढ़ाने के दौरान उसकी हुई मौत हो गई। परिजनों का कहना किस साइड में चीरा लगा रहे थे।और शरीर के भीतर से कुछ निकाला भी है परिजनों ने बॉडी को यहीं पर रोका हुआ है हॉस्पिटल में तैनात सभी डॉक्टर ताला बंद कर भाग निकले।