तेज रफ्तार टेंपो पलटने से युवक की दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम

 

रिपोर्ट
जेपी रावत/हिमांशु यादव
उन्नाव संदेश महल समाचार

उन्नाव बांगरमऊ तेज रफ्तार टेंपो पलटने से युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत व कई घायलहो गाये घायलों को सीएससी बांगरमऊ से जिला अस्पताल रेफर किया गया सौरभ पुत्र विमलेश निवासी गोंडा टोला कस्बा बांगरमऊ पेशे से टेंपो मिस्त्री था वाह लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर किसी वाहन की तलाश में खड़ा था तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेंपो मृतक सौरभ के ऊपर पलट गई जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वाह कई अन्य सवारियां घायल हो गई घायलों को सीएससी बांगरमऊ से जिला अस्पताल रेफर किया गया वहीं मृतक सौरभ का शव पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया परिजनों को सूचना मिलते हैं कोहराम मच गया जिसमें घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।