रिपोर्ट
सत्येन्द्र सिंह
सीतापुर संदेश महल समाचार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलने वाले विधिक सेवा अभियान का न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप कुमार द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर जिला कारागार में आयोजन किया गया। शिविर में चंद्र गुप्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट नंबर 14 अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में अन्य न्यायिक अधिकारी आनंद देश सिंह,सिविल जज जुडिशल ने भी सहभागिता दी।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुदेश कुमारी द्वारा प्राधिकरण के माध्यम से बंदियों को उनके अधिकारों अनुच्छेद 3222 में प्रदत्त के प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह द्वारा उपस्थित समस्त पुरुष बंदियों को उनको प्राप्त अधिकारों के प्रति जागरूक किया। जिला कारागार आर एस यादव जेलर व ओमकार पांडेय डिप्टी जेलर एवं अन्य जेल स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर तहसीलदार सुखबीर सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र कुमार भट्ट,श्रीमती सरिता त्रिपाठी,कार्यालय लिपिक अशोक कुमार राणा,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।