रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु साइबर अपराधों एटीएम स्वाप फ्रॉड्स को रोकने एवम् संलिप्त/वांछित अपराधियों के विरूद्ध निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 521/21 व 44/22 धारा 420 भादवि में संलिप्त/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु टीमो का गठन किया गया था। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित थाना कोतवाली नगर व स्वाट एवम् सर्विलांस/साइबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियोग उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तों में ज्ञानेन्द्र उर्फ ज्ञानी पुत्र राम किशन गुर्जर निवासी 804 जिला गाजियाबाद,अमित कुमार पुत्र स्व राजेन्द्र सिंह निवासी 1296 गली नं0-2 बलराम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को नवीन गल्ला मण्डी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से 68 अदद ATM कार्ड, 02 अदद कूट रचित नम्बर प्लेट, 01 अदद चार पहिया वाहन इको स्पोर्ट बरामद हुआ है। अभियुक्तों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थित ए. टी. एम. मशीन पर आने वाले ग्राहकों से नजर बचाकर उनके ए. टी. एम. कार्ड को अपने पास मौजूद उसी बैंक के ए. टी. एम. कार्ड स्वाप(बदल) कर अन्य किसी ए. टी. एम. मशीन पर जाकर रूपये निकालने का फ्रॉड किया जाता है । उपरोक्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक पर बीस-बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 69/22 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है।