लेखपाल की कारगुज़ारियों से तंग ग्रामीण हुए लामबंद

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया कला ग्राम गजरौला व एंडपुर में तैनात हलका लेखपाल की मनमानी से ग्रामीण खफा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ग्राम सभा की खाली भूमि पर जबरन कब्जा करवा रहा है। ग्रामीणों के रोकने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मीडिया के सामने रूबरू होकर किया। और जांचकर कार्रवाई की मांग की है।

मिलेनिया गांव में ग्राम सभा की सैकड़ों बीघे भूमि खाली पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल गांव के दबंगों से सांठ-गांठ कर ग्राम सभा की भूमि पर मकान निर्माण करवा रहा है। इतना ही नहीं चक मार्ग पर पर भी दबंगों ने लेखपाल की मिली भगत से कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी है। इससे ग्रामीणों में गुस्सा है। कब्जे का विरोध करने पर लेखपाल व प्रधान जबरन मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम व एसडीएम से करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।मिलेनिया के निवासियों का आरोप है कि मौजूदा लेखपाल अरविंद कुमार फर्जी वरासत करना,फर्जी बाढ़ पीड़ित लाभार्थी बनाकर उनको लाभ देना और गरीबों की जमीन हड़प कर जबरन मालदारो के जमीन पर कब्जा करवाने के मामलों में संलिप्त रहते हैं।